खेल का महाकुम्भ कहा जाने वाला ओलंपिक - २००८ आज से शुरू होने जा रहा है। ये विश्वस्तर क चाइना के बीजिंग शहर में होने जा रहे है। ये आयोजन चाइना के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है। इस आयोजन के द्वारा चाइना विश्व स्तर पर अपनी छवि को सुधरने की कोशिश करेगा। पिछले दिनों तिब्बत मुद्दे को लेकर चाइना के ख़िलाफ़ विश्व भर में काफ़ी हंगामे हुए थे तो चाइना इस आयोजन को सफल बनाकर अपनी सकारात्मक छवि बनाने की कोशिश करेगा। चाइना ने इस आयोजन के लिए अथक प्रयास और मेहनत की है। हो सकता है की इस आयोजन के बाद चाइना विश्व भर में अपनी छवि जो किएक कम्युनिस्ट देश कि है उसे बदलकर एक साम्राज्यवादी देश कि तरह उभरने कि कोशिश करेगा।
अंततः यह कहा जा सकता है कि चाइना इस पुरे आयोजन को सफल बनाकर अपनी छवि को विश्व स्तर पर बदलने कि कोशिश करेगा।
Friday, August 8, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment