Friday, August 22, 2008

विजेंदर सेमीफाइनल में हारे


भारतीय मुक्केबाज़ विजेंदर बीजिंग ओलंपिक का सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला क्यूबा के एमिलियो कोरिया से हार गए हैं.
अब उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ेगा. इस हार के बावजूद विजेंदर की उपलब्धि इस मायने में अहम है कि ओलंपिक इतिहास में पहली बार भारत को मुक्केबाज़ी में कोई पदक प्राप्त हुआ है.
विजेंदर ने सेमीफ़ाइनल जीतने की जानदार कोशिश की लेकिन पैन अमरीकी चैंम्पियन एमिलियो कोरिया उन पर हावी पड़े.
इस अहम बाउट का पहला राउंड ही विजेंदर के लिए ठीक नहीं रहा. इसमें क्यूबाई मुक्केबाज़ ने 2-0 से बढ़त बनाई.
लेकिन दूसरे राउंड में विजेंदर ने काउंटर अटैक के ज़रिए जहाँ तीन अंक जुटाए, वहीं दो अंक गँवाने पड़े.
निराशा
दूसरे राउंड में स्कोर 4-3 से कोरिया के पक्ष में था लेकिन तीसरे राउंड में विजेंदर कोई भी अंक नहीं जुटा पाए जबकि क्यूबाई मुक्केबाज़ ने शानदार तीन पंच लगाए.
जब चौथा राउंड शुरु हुआ तो स्कोर 7-3 से कोरिया के पक्ष में था. हालाँकि निर्णायक क्षणों में कोरिया की ग़लत रणनीति का फ़ायदा विजेंदर को मिला और उन्हें दो अंक दिए गए.
लेकिन विजेंदर इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे और कोरिया ने एक और अंक जुटा कर मुक़ाबला 8-5 से अपने नाम कर लिया.
हालाँकि हार के बावजूद विजेंदर को कांस्य पदक मिलेगा जो क्वार्टर फ़ाइनल में उनकी जीत से ही तय हो गया था.

स्रोत : बी बी सी हिन्दी http://www.bbchindi.com/

No comments: